रूस के दागिस्तान में आतंकियों ने दो चर्च, एक सिनेगॉग (यहूदी मंदिर) और एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया, एक पादरी की गर्दन काट दी,
8 पुलिसकर्मियों सहित कुल 9 की मौत हो गयी
पुलिस के 25 जवानों घायल भी हैं
अब तक हुई कार्रवाई में 4 आतंकी भी मारे गए हैं
अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है,
डर्बेंट शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में यहूदी समुदाय पर बड़ा अटैक हुआ है
दागिस्तान में इस साल का ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है, इससे पहले मार्च में आईएसआईएस-के ने हमला किया था जिसमें 143 नागरिक मारे गए थे