Special Story

12 जून से 17 जून जगदलपुर विधानसभा मे चलेगा आप पार्टी का जनसंवाद बाईक यात्रा – नरेन्द्र भवानी

न्यूज़ बस्तर को आवाज़@जगदलपुर, 11 जून 2023/ मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है की 12 जून से 17 से जून आम आदमी पार्टी की जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे चलेगा जन संवाद बाईक यात्रा जिसके तहत रोजाना लगभग 10-12 गांव पहुंचेगा यह यात्रा ! जहां आम जनता के बिच दिल्ली मॉडल व पंजाब मॉडल की कार्यो को विडियो प्रोजकेटर के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाया जाएगा एवं 2 जुलाई बिलासपुर मे होनी वाली केजरीवाल जी की रैली मे जाने हेतु निमंत्रण भी दिया जाएगा !

12 से 17 जून जनसंवाद बाईक यात्रा मे सुनेंगे सभी ग्रामीणों की समस्या एवं वर्ष 2022-2023 के अंतर्गत हुवे वित्तीय मदो से कार्यो का भी करेंगे खुलासा ग्रामीणों के बिच – नरेन्द्र भवानी

वही मामले मे भवानी ने काहा की गांव की समस्या भी इस संवाद मे सुनी जायेगी एवं निवारण हेतु यात्रा के बाद जिला प्रशासन को समस्या से अवगत करा निराकरण करने का पहल भी करेगी ! साथ ही हुवे पंचायतो मे वर्ष 2022-2023 के वित्तीय मद से हुवे कार्यो का भी आम ग्रामीणों को जानकारी देकर वास्तव मे वह कार्य हुवा भी या नहीं इसका जानकारी लेकर मामले मे जांच हेतु प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा सभी बातों को मिलाकर एक प्रकार का बदलाव का यात्रा यह यात्रा साबित होगा !

जन संवाद बाईक यात्रा ग्राम पंचायत बिरिंगपाल से सुबह 11:00 बजे शुरू हो दिन सोमवार को एवं पंड्रिपानी होते हुवे ग्राम लेंड्रा व अन्य गांव तक पहुंचेगा अतः रात्रि जहां यह यात्रा पहुंचेगा तो उसी गांव मे सभी साथी गण विश्राम करेंगे फिर सुबह से ही यात्रा अपने कार्यो मे लग जायेगी !

इस यात्रा मे मुख्यरुप से बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, नगरनार ब्लाक अध्यक्ष तरुण सेन, सर्कल अध्यक्ष मंगलु बघेल, रमेश गोयल, इवेंट मैनेजर मोहसिन खान, दरभा ब्लॉक अध्यक्ष प्रमुल कश्यप साथ अन्य साथी पुरे 6 दिन उपस्थित रहेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *