Politics

निर्माण के चार महीने बाद ही पुल ढहने पर ‘आप’ ने किया नारायणपुर कलेक्ट्रेट का घेराव

जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन*

आप’ के विरोध प्रदर्शन को स्थानीय लोगों का मिला साथ- AAP

पुल निर्माण की धांधली से प्रशासन को पहले ही किया था आगाह जिला प्रशासन समय पर संज्ञान लेता तो आज पुल नहीं डहता- नरेंद्र नाग, जिलाध्यक्ष, आप

यह सरकार और जनता के बीच की सेतु (विश्वास) का गिरना है,बीजेपी,कांग्रेस मिलकर अबूझमाड़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना के रखे -मेहरसिंह वट्टी, प्रदेश सचिव  आदिवासी प्रकोष्ठ आप।

आम आदमी पार्टी के उग्र आंदोलन से जिला प्रशासन ने पुल ठेकेदार को किया ब्लेक लिस्ट, संलिप्त अधिकारीयों के ऊपर FIR नहीं होगा तो करेंगे विधायक का घेराव- रामलाल दुग्गा, ब्लॉक अध्यक्ष आप।

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 08 अगस्त 2023/ नारायणपुर में करोड़ों रुपयों के लागत से बनी पुल निर्माण के चार महीने बाद ही ढहने पर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। ‘आप’  जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग के नेतृत्व में भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के साथ जमकर झड़प भी हुई।

 

वही अनुविभागीय अधिकारी ने आप नेताओं के सवालों का जवाब न देकर उल्टा दबाने का प्रयास कर रहे थे जिससे आप नेता और क्रोधित होकर जिला प्रशासन और अनुविभागीय अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी करने लगे।

‘आप’ जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग ने बताया कि नारायणपुर में करोड़ों रुपयों की लागत से बना पुल निर्माण के चार महीने बाद ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। पुल गिरने के काफी समय पहले से ही ‘आप’ इसमें हो रही भ्रष्टाचार की अपनी आशंका से लगातार प्रशासन को अवगत कराती रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया परिणामस्वरुप पुल निर्माण के मात्र चार महीने बाद ही गिर गई।

 

नरेंद्र नाग ने स्थानीय विधायक चन्दन कश्यप पर के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोपा लगाया और कहा की यहां के विधायक खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। खूब कमीशन खोरी का गोरखधंधा चल रहा हैं। नारायणपुर में खूब विधायक के संरक्षण में भ्रष्टाचार हो रहा हैं।स्थानीय विधायक खुद नहीं चाहते की भ्रष्टाचार बंद हो, अगर चाहते तो आज पुल नहीं डहता, विधायक के निष्क्रिय और कमीशनखोरी के चलते नारायणपुर अबूझमाड़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना के रखे हैं।

आदिवासी विंग के प्रदेश सचिव मेहरसिंह वट्टी ने कांग्रेस सरकार को आदिवासियों का विरोधी बताया, और कहा की जिस तरह से बस्तर के आदिवासी क्षेत्र में लूट और शोषण का खेल चल रहा हैं उस खेल में बीजेपी भी बराबर का हिस्सा हैं।अबूझमाड़ के लिए आदिवासियों के विकास के लिए करोड़ो रूपये बजट लाते हैं लेकिन सारा पैसा को बंदरबाट कर हजम कर देते हैं। उन्होने आगे कहा की यह आम सेतु का गिरना नहीं है।यह सीधे-सीधे ‘जनता और सरकार के बीच की सेतु (विश्वास) का गिरना है’। वहीं, पार्टी के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने पुल ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट कर दिया।

लेकिन ज़ब तक इस भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारीयों के ऊपर FIR नहीं होगा,तब तक लड़ेगे।जरूरत पड़ी तो बहुत जल्द विधायक निवास का घेराव भी करेंगे।गौरतलब है कि ‘आप’ जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग के नेतृत्व में आदिवासी विंग के प्रदेश सचिव मेहरसिंह वट्टी, हरेश चक्रधारी, संतराम सलाम और रामलाल दुग्गा परमित दुग्गा,रामदई सलाम,हेमंत बघेल, गच्चाराम दुग्गा, सरोज दुग्गा, रामदेव दुग्गा, कविता नेताम, मिनाक्षी नेताम, रमेश कुमेटी, रामू कावडे, दिनू नेताम, समीर पोयम, मानकू पोटाई, लता राणा, निशा, किशोर पोयम, मांकुर पोटाई, विश्वनाथ पिसदा, गज्जू, बिरजू राम, विजय, अजय,अग्नु कुमेटी, रूपधार नेताम, पवन नाग, केशव नाग, आम प्रकाश,कुंती, लता शोरी, रुकमडी, रघु, गौरव यादव, रमेश   , कनेर, धर्मसिग्, पग्डू कोरम,मगतु, तुलाराम,रामू कावडे, विश्वनाथ दुग्गा समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *