आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छोटेडोंगर के अमदई माइंस प्रभावित क्षेत्र के बाहकेर गाँव का मामला को उठाया है बाहकेर गाँव छोटेडोंगर से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां के ग्रामीण आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग को अपने गाँव की समस्याओ से अवगत कराये नरेन्द्र नाग ने बाहकेर के ग्रामीणो को उनके समस्याओ को जिला प्रशासन नारायणपुर को अवगत करा समाधान करने का बात कही है
निक्को जायसवाल अमदई माइनिंग प्रभावित क्षेत्रवासीयो के साथ भेदभाव कर ग्रामीणो को लाल पानी पीने मजबूर कर रही है सीएसआर की राशी का बंदरबांट कर कागजो मे विकास का दावा कर रही है -नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर
नरेन्द्र नाग ने निक्को जायसवाल के ऊपर माइंस प्रभावितो के साथ भेदभाव व भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुये सीएसआर मद का बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया है नाग ने कहां कि निक्को जायसवाल प्रभावित ग्रामीणो को माइंस खुलने से पहले हजारो सपने दिखाकर माइंस हथिया लिया ओर आज प्रभावितो की बुनियादी सुविधाओ से नजरअंदाज कर अपना उल्लू सीधा करने लगी है ना ही सीएसआर राशी का सही उपयोग कर जनहित के कार्यो पर पैसे खर्च कर पा रही है ना ही सुविधाये मुहैया करा पा रही है बस बातो बातो मे करोडो का विकास का दावा कर कागजो मे फर्जी विकास कर डकार लगा रही है इस कार्य मे जिला प्रशासन नारायणपुर की भी साझेदारी साफ नजर आ रही है आप इससे समझ सकते है माइंस प्रभावित क्षेत्र के लोगो की पीड़ा कोई सुनने वाला या देखने वाला नही है आज ग्रामीण लाल पानी व झरिया का पानी पीने मजबूर है
आगे नरेन्द्र नाग ने ग्रामीणो की पीड़ा को जल जीवन मिशन व क्रेडा विभाग की उदासीनता व अनदेखी का आरोप लगाते हुये जल जीवन मिशन योजना को नारायणपुर जिले के अंदर भष्ट्राचार मात्र की योजना बता डाला है आज ग्रामीण झरिया का पानी पीने मजबूर है योजनाये केवल कागजो मे ही सीमित है आज जल जीवन मिशन का ठेका आन्ध्रप्रदेश के ठेकेदारो के हवाले कर गुणवत्ताहिन निर्माण कर बडे भष्ट्राचार को अंजाम दिया जा रहा है
नाग ने छोटेडोंगर से बाहकेर तक बने 3किलोमीटर की गुणवत्ताहिन सड़क का मामला को पहले भी उठाया था जो दो माह मे ही पूरी तरह से खराब होकर धंस गई व पूरी डामर ही चट हो गई थी पर आज तक जिला प्रशासन नारायणपुर ना ही जिम्मेदार विभाग ना ही निर्माण एजेंसी इसपर कोई सुधार किया बल्की आज तक काम पूरा किये बीना ही राशी का बंदरबांट कर लिया गया अगर बंदरबांट नही किया जाता तो साईड सोल्डर का भी काम पूरा हो जाता आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर जांच व उचित कार्यवाही की मांग रखी थी पर आज तक कोई सुनवाई नही हुई सड़क की गुणवक्ता दो माह मे ही उखड़कर खराब हो गई लोगो को आने जाने मे दिक्कतो का सामना करना पड़ता है पर विभाग की उदासीनता बता रही है ठेकेदार से मोटी कमीशन खाकर सब अपनी जिम्मेदारी से बच रहे है
आम आदमी पार्टी ग्रामीण के परेशानी को जिला प्रशासन तक दूसरी बार पहुंचाया है अगर समय रहते बाहकेर ग्रामीणो को न्याय नही मिलने पर आम आदमी पार्टी ग्रामीणो के साथ आन्दोलन करने बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन नारायणपुर की होगी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी चढ़ा भष्ट्राचार की भेट 2माह मे ही सड़क धंसने व पूरी सड़क उखने की शिकायत आम आदमी पार्टी पहले भी कर चुकी है पर जिम्मेदार अधिकारी मोटी कमीशन खाकर कोई जांच नही कर पाये -नरेन्द्र नाग