आज चांद के नीचे तारा क्यों है – नमस्कार दोस्तो! स्वागत हैं आपका “न्यूज़ बस्तर की आवाज़” में, और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “Aaj Chand Ke Niche Tara Kyu Hai“ तो अगर आपके मन मे भी यही सवाल चल रहा था, तो इस सवाल का जवाब मैंने नीचे उपलब्ध करवा दिया हैं।
दोस्तों आप मे से बहुत सारे दोस्तों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए गूगल असिस्टेंट से जरूर पूछा होगा की “ओके गूगल, आज चांद के नीचे तारा क्यों है“? या “आज चांद के नीचे तारा क्यों दिखाई दे रहा है”? और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल से जुड़ी कई और सवाल और उसका उत्तर आपके साथ साझा करता हैं.
आज चांद के नीचे तारा क्यों है?
दोस्तों, आज 24 मार्च 2023 के शाम को आप सभी ने चन्द्रमा में निचे चमकता हुआ तारा देखा हैं. और आप लोगे में से कुछ लोग इस बात से चिंतित होंगे की यह कौन-सा तारा है, और ऐसा क्यों दिख रहा हैं. तो दोस्तों घबराने की कोई बात नहीं हैं क्योंकी अंतरिक्ष विशेषज्ञ का यह कहना है की यह शुक्र ग्रह (Venus Planet) है. जो की हर वर्ष 24 मार्च से 2 अप्रैल के बिच एक बार जरुर दिखाई देता हैं.
वहीं, दिल्ली से ज्योतिष विशेषज्ञ मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि राहु चंद्र शुक्र आज घनिष्ठ युति में है। रोलर कोस्टर राइड के लिए जाने की भावनाओं से सावधान रहें। पुराने मामलों पर चर्चा करने का सही समय नहीं है। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता पर ध्यान देने और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का समय है। तामसिक भावनाओं पर नियंत्रण रखें। गुस्से पर काबू रखें। शुक्र संबंधी व्यवसाय में सावधानी बरतनी चाहिए।