माओवादी विरोधी अभियान

छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अमदईघाटी जीरो पांइट डम्प एरिया में लगाये गये प्रेसर आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से एक ग्रामीण राजमन कोर्राम हुए सामान्य रूप से घायल हुए जो ईलाजरत ।

प्रेस विज्ञप्ति
जिला नारायणपुर
दिनांक-05.02.2025

छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अमदईघाटी जीरो पांइट डम्प एरिया में लगाये गये प्रेसर आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से एक ग्रामीण राजमन कोर्राम हुए सामान्य रूप से घायल हुए जो ईलाजरत ।

घायल कर्मचारी ग्राम बड़गांव का है निवासी, अमदई निको कंपनी में है कार्यरत।

नक्सली आईईडी से ना कि सुरक्षा बलों को नुकसान बल्कि कई ग्रामीण, मवेशी व वन्य जीव जंतु भी हो चुके हैं घायल ।

आईईडी विस्फोट की घटनाओं को देखते हुए चलाया जा रहा है लगातार आईईडी डिटेक्शन एवं नक्सल विरोधी अभियान। विगत 3 महीने में 40 से अधिक आईईडी बरामद कर किये गये है नष्टीकरण। ईलाजरत घायल ग्रामीण की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है।माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से क्षेत्र में आईईडी लगाया जाकर सुरक्षा बलों को टारगेट किया जा रहा है। उक्त आईईडी के चपेट में क्षेत्र के ग्रामीण, मवेशी एवं अन्य वन्य जीव जन्तु आ रहे है। नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सली आईईडी विस्फोट की घटना को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी डिटेक्शन एवं नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 05.02.2025 को अमदई निको कंपनी में कार्यरत कर्मचारी थाना छोटेडोंगर ग्राम बड़गांव निवासी राजमन कोर्राम पिता रसिया कोर्राम उम्र 24 वर्षीय का नक्सलियों द्वारा अमदईघाटी डम्प एरिया में लगायें गए प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से पैर में सामान्य चोटे आई है जिसे तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया। ईलाजरत घायल ग्रामीण की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.)* उक्त घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील किया गया कि- क्षेत्र में आईईडी की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवें। ताकि समय रहते आईईडी को निकाला जा सके जिससे सुरक्षा बल, ग्रामीणों, विकास कार्य में लगे कर्मचारियों, शासकीय सेवको एवं वन्य प्राणी को जान माल की हानि होने से बचाया जा सकें। आईईडी की सही जानकारी देने व जब्त करवाने वाले व्यक्तियों को 5,000 रुपए तक की राशि ईनाम में दी जाएगी एवं उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *