हेमा सिंह मैडम को श्रद्धांजलि
“एक संघर्षशील शिक्षिका का दुखद अंत, सवालों में बीएड सहायक शिक्षकों का भविष्य”
न्यूज बस्तर की आवाज@ दिनांक 12 सितंबर 2024/दंतेवाड़ा/बस्तर और सरगुजा संभाग में हाल ही में बीएड योग्यता धारी सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को लेकर गहराते संकट के बीच, एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दंतेवाड़ा जिले की सहायक शिक्षिका, स्वर्गीय हेमा सिंह मैडम, जो जिला कलेक्टर को बीएड शिक्षकों की सेवा सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपकर लौट रही थीं, दुर्भाग्यवश सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया।
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले में बीएड योग्यता को प्राथमिक शिक्षक पद के लिए अमान्य घोषित किया गया है, जिसके कारण बस्तर और सरगुजा संभाग के सैकड़ों सहायक शिक्षक गहरे संकट में हैं। इस फैसले से न केवल उनकी नौकरी, बल्कि उनका भविष्य भी अधर में लटक गया है।
हेमा सिंह मैडम, अपने साथियों के हक की लड़ाई लड़ते हुए अंतिम समय तक सेवा सुरक्षा के लिए संघर्ष करती रहीं। आज, बस्तर संभाग के सैकड़ों बीएड सहायक शिक्षक लालबाग मैदान में एकत्रित हुए और उनके सम्मान में लालबाग मैदान से कोतवाली तक कैंडल मार्च निकालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस घटना ने शिक्षकों के बीच गहरे दर्द और असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है, जो अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता में जी रहे हैं।
*“स्वर्गीय हेमा सिंह मैडम की याद में, न्याय की गुहार अब और भी मजबूती से लड़ी जाएगी।”