विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विषय पर किया गया क्विज का आयोजन
नारायणपुर, 17 फरवरी 2025 छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के ग्रंथालय विभाग एवं भौतिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान,प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 60 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया था और क्विज में 54 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष संजय कुमार पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना है।
यह दिवस हमारे देश के महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन की खोज जो श्रमन प्रभावश् के नाम से जाना जाता है की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण के क्षेत्र में हुए नवाचार से अवगत कराना तथा उनका सार्थक प्रयोग अपने शैक्षणिक कार्य एवं सामाजिक कल्याण के लिए करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस प्रतियोगिता में योजेन्द्र कुमार दीवान बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान तथा दिलीप कुमार बी. ए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा और साथ ही साथ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 22 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः 1000, 750 और 500 रूपये नगद पुरस्कार सह प्रशस्ति पत्र विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस क्विज प्रतियोगिता में इसरो के वर्तमान अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय एमआरआई मशीन,इन्सुलिन और दूध का घटिया श्रोत जैसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष श्री भगवान दास चांडक ने सर सी.वी. रमन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस हमारे देश के महान वैज्ञानिकों की खोजो और उनकी उपलब्धियां को याद करने का दिन है।
इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन महाविद्यालय के लाइब्रेरियन श्री संजय कुमार पटेल के संयोजन में अतिथि व्याख्याता डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. लंकेश यशवंत भैसारे, श्री हंसराज भाषगौरी, श्री प्रफुल्ल गेडाम, श्री प्रशांत कुमार साहू, सुश्री कुंभकार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि व्याख्यता प्रीति पटेल एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]