न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोंडागांव श्री उत्तरा कुमार कसयप जी के मार्गदर्शन पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्रीमती अम्बा साह के द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर श्री हरेंद्र नाग की अध्यक्षता वरिष्ठ माता पिता के भरण पोषण अधिनियम 2007 के संबंध मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष नारायणपुर में दिनांक 31/08/23 को आयोजित की गईं प्रशिक्षण मे नागरिक उपस्थित थे।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अम्बा साह ने वरिष्ठ नागरिक के सबंध मे 2007 के क़ानून के बारे मे विस्तार से बताया और क़ानून के प्रावधान के बारे में प्रशासनिक स्तर पर क्या भूमिका क्या होगी एवं जिला स्तर पर एक अधिकरण का गठन किया जायेगा जिसमें एस डी ओ अध्यक्ष होंगे एवं अपिलीय अधिकारी कलेक्टर होंगे।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हरेंद्र नाग ने भी वरिष्ठजनो को अपने अधिकार के लिए लड़ने की बात कहीं एवं जागरूक रहने को कहा कार्यक्रम मे डिप्टी कलेक्टर श्री मंडावी सर, उप संचालक समाज कल्याण लीगल ऐड कोंडागांव के अधिवक्ता श्री सुरेंद्र भट, लीगल ऐड नारायणपुर के अधिवक्ता श्री चंद्रप्रकाश कसयप, महिला संरक्षण अधिकारी किरण चतुर्वेदी महिला बाल विकास विधिक सह परिविक्शा अधिकारी सनातन मेरसा एवं महिला बाल विकास के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।