Education

शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर छत्तीसगढ़ में 29 फरवरी को एकदिवसीय जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का होगा आयोजन


न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर/ दिनांक 26 फरवरी 2024 भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशाषी संगठन नेहरू युवा केंद्र तथा शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के राजनीतिक विभाग द्वारा 29 फरवरी 2024 गुरुवार को जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी जिला युवा नोडल अधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने दी। उन्होंने बताया कि एन वाई एल पी (नेशनल यंग लीडर्स प्रोग्राम) योजना के तहत इस कार्यक्रम में समाज और युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, युवाओं के अनुभवों और विचारों को पंचायती राज संस्थाओं, विकास भागीदारों, स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में साझा करना है। कार्यक्रम मे जिले भर से माय भारत युवा स्वयंसेवक यथा एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट व गाईड, विभिन्न महाविद्यालयों शिक्षा विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के युवा को सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न चार सत्र आयोजित होगा जिनमें प्रथम सत्र माय भारत पोर्टल की जानकारी व पंजीकरण द्वितीय व तृतीय सत्र नारी शक्ति, मिलेट्स, विकसित भारत@ 2047, वोकल फॉर लोकल आदि विषयों व सरकारी योजनाओं की जानकारी पर विषय विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया जावेगा तथा चतुर्थ सत्र में मॉक पार्लियामेंट (दिखावटी संसद) स्थानीय विषय पर आधारित जैसे नक्सलवाद समस्या एवं समाधान छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में होगा उन्होंने इसके लिए समस्त विभाग/महाविद्यालय के युवाओं की प्रतिभागिता एवं कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र व जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नारायणपुर के साथ साथ शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के राजनिति विभाग के सक्रिय समन्वय पर किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *