Education

शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

आज दिनांक 27 फरवरी2025 को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राज्य कार्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर से श्री रिजवान अहमद ( बस्तर संभाग प्रमुख )ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा किस प्रकार स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम रोजगार प्रारंभ किया जा सकता है।

तत्पश्चात नारायणपुर जिला प्रभारी श्री मीणा सर जनरल मैनेजर उद्योग नारायणपुर ने आकांक्षी जिले में कौन कौन सी योजनाएं संचालित की जा रही ,जिसके माध्यम से बच्चे लाभ ले सकते है। नारायणपुर एक आकांक्षी जिले की श्रेणी में आता है और जहां पर जिले सभी वर्ग के सामान्य ,पिछड़े वर्ग ,अनुसूचित जन जाति एवं अनुसूचित जाति को योजनाओं पर कितनी अनुदान प्रदान की जाती है इस संबंध में जागरूक किया गया। नारायणपुर बैंक से आए हुए श्री बारीक जी ने स्वरोजगार के लिए बैंकों से किस प्रकार राशि उपलब्ध कराई जाती है तथा किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उस पर छात्रों का विस्तृत जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस आर कुंजाम सर ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप विद्यार्थियों को मालिक बनने हेतु प्रेरित किए तथा वे स्वयं रोजगार दे कर अन्य लोगों को नई स्टार्ट अप हेतु प्रेरित किए । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री एस के राव सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्री बी डी चांडक सहायक प्राध्यापक,श्री संजय पटेल ग्रंथपाल , डॉ मीनाक्षी ठाकुर ,डॉ विजयलाल तिवारी डॉ हरिशंकर , श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *