कलेक्टर की अध्यक्षता में अबूझमाड़ मैराथन के आयोजन संबंधी बैठक आयोजित
02 मार्च को होगा अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन को आयोजन
नारायणपुर, 14 फरवरी 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2025 के आयोजन संबंधी बैठक आयोजित किया गया। कलेक्टर ममगाईं ने जिले में मैराथन के सफल आयोजन हेतु की जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 के प्रचार-प्रसार हेतु दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल एवं साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, प्रशस्ति पत्र, मेडल और सड़क मरम्मत संबंधी कार्यों को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन, भोजन, रूकने की व्यवस्था आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को सभी सुविधा समय पर उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही विजयी एवं प्रतिभागियों को मिलने वाले पुरस्कार आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
आयोजन स्थल परेड ग्राउंड नारायणपुर से 2 मार्च को प्रातः 05.30 बजे से किया जाएगा। समापन समारोह बासिंग में किया जाएगा। मैराथन दौड़ का मार्गः नारायणपुर से बासिंग तक सड़क के दोनों किनारे सजावट किए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया है। मैराथन की दूरी हॉफ मैराथन 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर को आयोजन किया जाएगा। ओपन हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर, ओपन जिला हॉफ मैराथन महिला एवं पुरूष 21 किलोमीटर, दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर और ओपन दौड़ महिला 5 किलोमीटर का आयोजन किया जाएगा।
पुरस्कार की कुल राशि 15 लाख 84 हजार रुपये विजेता प्रतिभागियों को दिया जाएगा।*
ओपन हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर प्रथम पुरस्कार 1,50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 75,000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 50,000 रुपये, पंचम् पुरस्कार 50,000 रुपये एवं छठवाँ से दसवाँ पुरस्कार तक 10-10 हजार रुपये की मान से पुरूष वर्ग की राशि 4,75,000 रुपये एवं महिला वर्ग हेतु 4,75,000 रुपये की राशि प्रदाय किए जायेंगे।
ओपन जिला हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 50,000 रुपये एवं चतुर्थ पुरस्कार 10,000 रुपये, पंचम् पुरस्कार 10,000 रुपये और छठवाँ से दसवों पुरस्कार तक 05-05 हजार रुपये की राशि पुरूष वर्ग को 2,70,000 रुपये एवं महिला वर्ग को 2,70,000 रुपये की राशि प्रदाय किया जाएगा।
दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 8,000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 1,000 रुपये एवं पंचम् पुरस्कार 1,000 रुपये की मान से पुरूष वर्ग को 35,000 रुपये एवं महिला वर्ग 35,000 रुपये दिए जायेंगे।
दौड़ ओपन महिला 05 किलोमीटर प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 1,000 रुपये एवं पंचम् पुरस्कार 1,000 रुपये, की मान से महिला वर्ग को कुल 24,000 रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदाय किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर सुमीत गर्ग, एसी ट्राईवल राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, रक्षित निरीक्षक मोहसिन खान, नगर पालिका सीएमओ आशीष कोर्रामएवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]