Accident समीक्षा बैठक

नारायणपुर छोटेडोंगर सडक मार्ग पर लोक शाति व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित

न्यूज़  बस्तर की आवाज़@  नारायणपुर, 17 जनवरी 2024 – नारायणपुर छोटेडोंगर सडक मार्ग पर लोक शाति व्यवस्था के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर श्री प्रदीप कुमार बैध की अध्यक्षता में आज समय प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। नारायणपुर छोटेडोंगर सडक मार्ग में लौह अयस्क परिवहन में लगे भारी ट्रक वाहनों से सड़क पर जगह जगह गड्ढो एवं धूल उड़ने से स्कूली बच्चों एवं कर्मचारियों, राहगीरों को धूल के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा आये दिन दुर्घटनायें भी होती रहती है। बैठक में इस समस्या के निदान संबंध के में चर्चा कर लोक निर्माण और मांईस समिति प्रबंधन के अधिकारियों को गड्ढो को मरम्मत करवाने तथा ग्रामीण अंचल के पास के मार्ग को टैंकर से पानी डलवाने टैंकर उपलब्ध कराने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया। इस कार्य में लगे खर्च का व्यय निक्को जायसवाल कम्पनी के द्वारा किये जाने की सहमति दी गई। नारायणपुर छोटेडोंगर सडक मार्ग अंतर्गत सभी स्कूलों के सामने दोनो ओर दो-दो स्टॉपर लगाने और वाहनों को बच्चों के स्कूल आने एवं जाने के समयावधि में स्कूल परिसर से कुछ दूरी पर कुछ समय के लिए सड़क के एक ही किनारे पर रोककर खड़े करने जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष एवं ट्रांसर्पोटर अमदई खदान को वाहन चालकों को समझाईश हेतु निर्देशित किया गया।
ट्रक वाहन चालकों को शराब का सेवन कर वाहन न चलाने तथा सभी थानों में एल्कोहल जांच करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने निर्देशित किया गया। यदि कोई वाहन चालक शराब सेवन कर, यातायात नियमों के विरूद्ध ओवर टेक या तय सीमा से अधिक रफतार से वाहन चलाते पाया जाता है तो परिवहन विभाग को ट्रक वाहन चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। ट्रांसर्पोटर एवं जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वाहन चालकों को समझाईश दे कि सड़क के दोनो ओर वाहन खड़ी न करें और दुकानों में चाय या नाश्ता के लिए रूकता है तो दुकान परिसर के समीप वाहन खड़ी न करें। एसडीएम श्री बैध ने ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों को ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बंद करने निर्देशित किया गया है, जिससे वाहन चालकों के द्वारा शराब सेवन से होने वाले वाहन दुर्घटनाओं में कमी आ सके। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोकेश बंसल, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री बलराम नायक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, तहसीलदार नारायणपुर अविनाश कुजुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.एन. गोटा, निक्को जायसवाल के अधिकारी श्री एच.एन. झा, श्री ए.के. मिश्रा, अमदई खदान प्रबंधक छोटेडोंगर, ट्रांसपोटर संचालक (गौरी ट्रेडर्स) श्री आशीष शर्मा, श्री आशीष चंद्राकर, जिला परिवहन अध्यक्ष श्री किशोर आर्य सहित सड़क मार्ग अंतर्गत प्रभावित ग्रामों के सरपंच सचिव एवं हल्का पटवारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *