“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत 11 जुलाई को होगा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
नारायणपुर, 08 जुलाई 2025 जिला नारायणपुर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक भावनात्मक पहल के रूप में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत 11 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चयनित 5000 हितग्राहियों की भूमि पर श्रमदान और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से पौधरोपण किया जाएगा। पौधों की व्यवस्था वन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि महाविद्यालय की मनरेगा से स्वीकृत नर्सरी से निःशुल्क की जा रही है।
इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि प्रत्येक पौधा माँ के नाम समर्पित कर प्रकृति और भावनाओं का एक सुंदर संगम प्रस्तुत करना है। यह पहल न केवल पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा देगी, बल्कि प्रत्येक आवास को हरित परिवेश में ढालने की दिशा में भी एक ठोस कदम होगी।
इस वृक्षारोपण में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामवासियों, स्व-सहायता समूहों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका को भी मजबूती देना है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने समस्त जनप्रतिनिधियों, पंचायतों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से इस पुनीत अभियान में सहभागिता कर इसे जन-आंदोलन का रूप देने की अपील की है, जिससे ‘हर आवास – हरित आवास’ और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का संकल्प साकार हो सके।