Social news

पॉलिटेक्निक कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया

पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान का आयोजन

नारायणपुर, 12 अगस्त 2025 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नारायणपुर में माह अगस्त 2025 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा नीति की विशेषताओं एवं उद्देश्यों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में सहायक प्राध्यापक (भौतिकशास्त्र) शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के भगवान दास चांडक ने शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह नीति भारत की शिक्षा प्रणाली में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह नीति बहुभाषिक शिक्षा, कौशल विकास, लचीले पाठ्यक्रम और प्रौद्योगिकी के समावेश पर विशेष बल देती है। कार्यक्रम अधिकारी प्रभारी श्रीमती के सुमित्रा ने कहा कि यह नीति छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक क्षमताओं का विकास करने में सहायक सिद्ध होगी।


इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष कम्प्युटर साइंस प्रीतम राधेश्याम चरखा, ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से छात्रों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और यह नीति भारत को वैश्विक शिक्षा मानकों की ओर अग्रसर करेगी। कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। व्याख्यान के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने शिक्षा नीति से जुड़े कई जिज्ञासाओं को साझा किया और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया। अंत में के. सुमित्रा कंप्यूटर व्याख्याता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *