Social news

तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का जनसैलाब जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट हुए नागरिक शहिदों के सम्मान में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में निकाला गया तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का जनसैलाब

जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एकजुट हुए नागरिक

शहिदों के सम्मान में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में निकाला गया तिरंगा यात्रा

नारायणपुर, 17 मई 2025  जिले में ऑपरेशन सिंदूर अभियान के अंतर्गत देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम नागरिक, बच्चे एवं जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए और देश के प्रति अपनी एकजुटता एवं सम्मान प्रकट किया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से प्रारंभ होकर घड़ी चौक, सुभाष चंद्र बोस चौक, मुरियापारा चौक, सोनपुर रोड, तहसील कार्यालय होते हुए पुराना बस स्टैण्ड से वापस होकर जय स्तंभ चौक में सभा के रूप में संपन्न हुआ।


तिरंगे के सम्मान में आज तिरंगा यात्रा की शुरुआत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक मार्च किया। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद और ‘जय हिंद’ के नारों से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।


जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “यह यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है, बल्कि यह हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। यह अभियान देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सशक्त बनाने का प्रतीक है। ”ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पूरे जिले में एक साथ तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना, समाज को जागरूक करना तथा जनसहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। इस आयोजन में नागरिकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया। यात्रा के समापन पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित नागरिकों ने गर्व से भाग लिया। आयोजन के अंत में जनप्रतिनिधियों ने तिरंगे के संरक्षण, संवर्धन एवं सम्मान की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिदूंर की सराहना हर देशवासी कर रहा है। भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा हेतु अदम्य साहस का परिचय देते हुऐ देश की सीमाओं की रक्षा अत्यन्त वीरता के साथ की जा रही है। भारतीय सेनाओं के द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों के 09 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। दूध मांगोगे तो खीर देंगे और कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे के नारे से भक्तिमय हो गया।

तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा ने भी संबोधित किया।
तिरंगा यात्रा में स्कूली छात्र छात्राएं, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी सस्थाओं, पुलिस विभाग और आईटीबीपी के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा में नगरपालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, नगरपालिका के पार्षदगण, जनपद एवं जिला पचायत सदस्य, पत्रकारगण, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, बृजमोहन देवांगन, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, रेड क्रास सोसायटी के सदस्यगण, अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *