जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन
आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नारायणपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इन रैलियों में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
थाना कुरुषनार, थाना फ़रसगांव व, थाना एडका, थाना धनोरा, थाना छोटे डोंगर, थाना ओरछा एवं थाना धौड़ाई में आयोजित तिरंगा रैलियों में थाना प्रभारी, पुलिस बल, स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। रैलियां मुख्य सड़कों, गलियों और ग्राम चौपालों से होकर गुज़रीं, जिससे पूरे क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का उत्सवपूर्ण माहौल बन गया।
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना, लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना, और एकता एवं अखंडता के संदेश को फैलाना था।
रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, तिरंगे के महत्व और नागरिकों के कर्तव्यों के बारे में प्रेरणादायक संदेश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर श्री रॉबिनसन गुरिया (भा.पु.से) का संदेश
“तिरंगा हमारे गौरव, बलिदान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। यह हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की याद दिलाता है और राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा देता है। नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित यह तिरंगा रैली केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का प्रतीक है।”