Latest update

जगदलपुर में डी एन इवेंट ग्रुप के द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन किया गया |

न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर /जय श्री राम, प्रभु श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर DN Events के द्वारा माँ दंतेश्वरी के प्रांगण में भव्य रामलीला का आयोजन किया गया जिसमे “नवा अंजोर नाट्य, दुर्ग के टीम द्वारा रामलीला मंचन किया गया जिसमे मुख्य रूप से श्री राम भगवान का वनवाश, अयोध्या नगरी, राम भगवान एवं सीता मैया का विवाह से लेकर रामराज्य राज्यभिषेक का भी मंचन नाट्य के माध्यम से किया गया, इस कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी के लिए संस्था की फाउंडर मिस निहारिका मोदी ने बताया यह कार्यक्रम दो दिवस आयोजित किया गया जिसमे शहर के सभी रामभक्त उपस्थित होकर रामलीला मंचन में भरपूर सहयोग मिला साथ आने वाले समय इसी प्रकार की कार्यक्रम नगरवासी के लिए भविष्य मे DN Events के तरफ कराया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अनिल लुंकड़, मनोज पानीग्राही, सुनील दंडवाणी,HB सिंह, शक्ति सिंह चौहान, सुनील अग्रवाल, बी जयराम, निखिल जैन, आदर्श गुप्ता, नीरज शर्मा, करन बजाज, उतकर्ष जायसवाल, इन सभी महानुभव के विशेष सहयोग मिला साथ ही पूरा आयोजन को सफल बनाने में सागर राव, निहाल, सतीश भटिआ , चंदन पाण्डेय, अखिल मेहता, शिवम् मालवीय, लोकेश खत्री, यश पानीग्राही एवं ऋषि मोदी के सहयोग से सम्पन हुआ मीडिया एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए आप सभी को DN Events की पूरी टीम की ओर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *