नारायणपुर व्यापारी संघ एवं जिला परिवहन संघ के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
न्यूज बस्तर की आवाज़/ दिनांक 19 मार्च 2025/नारायणपुर जिले में पिछले 4- 5 वर्षों में जिले में विकास का बहुत बड़ा योगदान जिले के दो विशालकाय प्रमुख संघ जिला व्यापारी संघ एवं जिला मालाक परिवहन संघ का रहा है जिनके पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने सभी क्षेत्रों में आगे आकर जिले के विकास के लिए कार्य किया अपना अमूल्य योगदान दिया चाहे वो किसी भी राजनीतिक पार्टी से संपर्क रखते है, हर संभव अपने जिले के विकास के लिए कार्य किया और आगे भी प्रयासरत है।
वर्ष 2025 के अंतिम त्यौहार होली के रंगपंचमी के अवसर में पहली बार जिले के दो विशालकाय संघ जिला व्यापारी संघ एवं जिला मालाक परिवहन संघ के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन जिले के प्रवेश द्वार के समीप स्थित आहूजा पैलेस में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिले के वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं परिवहन संघ एवं जिला व्यापारी संघ के संरक्षक बृजमोहन देवांगन, रूपसाय सलाम, गौतम गोलछा,राजेश दिवान एवं विपुल सरकार, सुबोध बनर्जी नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, जिला व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष पंकज जैन, पूर्व अध्यक्ष कमलजीत सिंह आहूजा एवं मालक परिवहन संघ के अध्यक्ष किशोर आर्य की उपस्तिथि में आयोजन किया गया, मंच का संचालन जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन द्वारा किया गया साथ ही सभी मंच में बैठे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों एवं पदाधिकारियों का हिंदू रीति रिवाज अनुसार जिले के वरिष्ठ व्यापारी किरीट पटेल,गुलाब सिंह वरिष्ठ ठेकेदार ननकु दुबे, पत्रकार सूरज सरकार एवं सुरेश सोनी द्वारा गुलाल लगाकर स्वागत किया गया । जिसके पश्चात होली मिलन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंच में उपस्थित समस्त वरिष्ठ व्यापारी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन में होली त्यौहार का हिंदू समाज में महत्व एवं होली त्यौहार में सभी अपने गिले शिकवे मिटाते हुए जिंदगी में सभी रंगों की तरह खिलते हुए जिंदगी में आगे बढ़े एक दूसरे का सहयोग करते हुए जिले के विकास के लिए अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सभी व्यापारी संघ के सदस्ययो एवं परिवहन संघ के सदस्यो को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं संदेश दिया गया।
मिलन समारोह के अवसर में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर हिन्दू समाज की संस्कृति अनुसार बड़ों ने एक दूसरे को गले लगाकर एवं छोटों ने पैर छूकर एक दूसरे का आशीर्वाद लिया और दिया। मिलन समारोह कार्यक्रम के समापन के दौरान व्यापारी संघ एवं परिवहन संघ द्वारा सभी उपस्थिति मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, संरक्षकों,पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के यादगार मिलन समारोह के अवसर पर विशेष मिष्ठान्न एवं स्वादिष्ट भोजन का व्यवस्था किया गया सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने एक साथ मिलन समारोह का आनंद लेते हुए स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लिया।
होली त्यौहार के रंग पंचमी के अवसर पर इस मिलन समारोह को यादगार बनाने में जिले के सैकड़ों वरिष्ठ एवं युवा व्यापारीगण एवं परिवहन संघ के सभी सदस्यगण एवं पत्रकार भी मौजूद रहे।