श्री राम नवमी पर हुआ भव्य भंडारा एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन
नारायणपुर
नारायणपुर जिले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत् 2082 में श्री रामनवमी के अवसर पर इस बार भक्तों ने भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली भारतीय संस्कृति को मानने वाले समस्त सनातनी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वनवासी सभी ने मिलकर इस यात्रा को का आयोजन एवं तैयारी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सनातन धर्म मंच जिला नारायणपुर के नेतृत्व में आयोजन की रूपरेखा और तैयारी की जिसमें नगर की साजसज्जा और नगर को भगवा मय बनाने का भार बजरंग दल ने अपने युवा कंधों पर उठाया तथा इस भूमिका को बजरंग दल ने भरपूर निभाया नगर के सभी चौक चौराहे, सड़क और गलियों को भगवा झंडों से आच्छादित कर दिया गया।
एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम” के उद्घोष से नारायणपुर की गलियां रविवार इस अवसर पर को गूंज उठी। अवसर था रामनवमीं शोभायात्रा का।
इस दौरान शहर में निकली शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिए युवा, महिला व बच्चे, भगवान श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। वही शोभायात्रा में शामिल भगवान श्री राम रथ आकर्षण का केन्द्र रही। आयोजन बखरूपारा स्थित बजरंग कला मंदिर से यात्रा शोभा यात्रा आरंभ हुई एवं मुख्य मार्ग होते हुए जगदीश मंदिर राजीव चौक सोनपुर रोड चांदनी चौक एवं जय स्तंभ चौक मैं बने श्री राम झांकी में श्री राम स्तुति की गई तथा शहर के पुराने बस स्टैंड से घूम कर श्री राम मंदिर मुख्य मार्ग में यात्रा का समापन हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सनातन धर्म मंच ने भक्तों के लिए भोजन भंडारा का आयोजन प्रातः से ही जगदीश कला मंदिर के प्रांगण में रखा था जिसमें भक्तों के लिए खिचड़ी प्रसाद एवं हलवे का प्रसाद वितरण किया। इस आयोजन के लिए नगर प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं समस्त सनातन धर्म मंच के सभी हिंदू समाज ने अपना योगदान दिया जिसके कारण श्रीराम नवमी के अवसर पर पूरे जिले का माहौल भक्ति मय रहा।
यात्रा में भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए युवकों और युवतियों के लिए अलग-अलग साउंड सिस्टम डीजे की व्यवस्था की गई थी जो की एक सराहनी कार्य रहा सभी माता बहनों ने इससे भक्ति मय गीतों पर नाच गा और झूम उठी।
इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवम् सनातन धर्म मंच को धन्यवाद दिया।
बजरंग दल ने श्री राम जी की शोभायात्रा की जिम्मेदारी भगवान श्री राम का नाम लेकर अपने हाथों में लिया और आज श्री राम नवमी का आयोजन पूरे जिले में बड़े ही भक्ति में और धूमधाम से आयोजित किया गया।
जिसमें जयस्तंभ चौक में भगवान श्री श्री राम जानकी, भईया लक्ष्मण एवं हनुमान जी के चित्रपट के समक्ष गुड़िया ने तलवारबाजी का अद्भुत नमूना दिखाए और समस्त हिंदू लड़कियों/बहनों को प्रत्येक शनिवार को शाखा में आने की का निमंत्रण दिया इसी क्रम में शोभायात्रा के समापन के समय बजरंग दल के जिला सह मंत्री श्री मनीष यादव जिला संयोजक श्री अभिषेक सिंह एवं नगर संयोजक श्री कर्मवीर सिंह ने अपने तलवारबाजी कला का प्रदर्शन कर युवाओं से पुरातन भारतीय संस्कृति और अपने धर्मग्रंथों, वेद पुराण, श्रीमद् भगवत गीता एवं रामायण हनुमान चालीसा का अध्ययन करने और धार्मिक गतिविधियों एवं बजरंग दल से जुड़ने का आह्वान किया।