Education Latest update Social news Special Story

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में “परीक्षा पे चर्चा” का भव्य आयोजन किया गया

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर दिनांक 29.01.2024/ पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार के निर्देशानुसार केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी, “परीक्षा पे चर्चा 2024” का भव्य आयोजन आज दिनांक 29.01.2024 को प्रातः 11:00 बजे से किया गया।

परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे से लाइव टेलीकास्ट किया गया। केंद्रीय विद्यालय में इसका लाइव टेलीकास्ट विद्यालय के विभिन्न हॉल में किया गया जिसमें विद्यार्थियों बड़ी तत्परता,मनोयोग और उत्सुकता के साथ इस कार्यक्रम को देखें इस कार्यक्रम के विषय में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री विश्वानंद चंद्रा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण है।

महोदय का उद्देश्य है कि आगामी कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी जो जो अभी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं। उन विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर जो तनाव उत्पन्न होता है। उन तनावो का प्रबंधन किस प्रकार कर सके? जिससे वे तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें।

मोदी जी ने देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से इस विषय पर लाइव चर्चा करते हुए उन्हें स्ट्रेस मैनेजमेंट का मंत्र दिए। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे इस समय अपने बच्चों के मन की बात को सुने। उन्हें सहज रूप से परीक्षा देने के लिए प्रेरित करें उनमें आत्मविश्वास का संचार करें

इस अवसर पर विद्यालय के सुधी आदरणीय आदरणीया अभिभावक गण ,विद्यार्थी व शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *