Social news

बिंजली में चौत्र नवरात्रि एवं श्री राम जन्मोत्सव का किया जाएगा भव्य आयोजन सामूहिक विवाह भी होगा

बिंजली में चौत्र नवरात्रि एवं श्री राम जन्मोत्सव का किया जाएगा भव्य आयोजन

सामूहिक विवाह भी होगा

नारायणपुर, 26 मार्च 2025 प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बिंजली में चौत्र नवरात्रि एवं श्री राम जन्मोत्सव 2025 का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। यह महापर्व दिनांक 30 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर धार्मिक आयोजन, भजन-कीर्तन, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

सामूहिक विवाह का आयोजन भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा। यह अवसर उन परिवारों के लिए विशेष होगा जो अपने बच्चों का विवाह इस पावन समय में कराना चाहते हैं। इसलिए, जो भी परिवार इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें दिनांक 01 अप्रैल 2025 तक अपनी बुकिंग करवा लेनी चाहिए। इस धार्मिक और सामाजिक उत्सव में हर कोई सादर आमंत्रित है, ताकि हम सब मिलकर श्री राम और देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करें और इस पवित्र अवसर का लाभ उठाते हुए सामाजिक समरसता का परिचय दें।

आयोजन समिति की ओर से सभी ग्रामीणों और श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस महान अवसर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *