रायनार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
नारायणपुर, 05 जुलाई 2025 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा अन्तर्गत ग्राम रायनार में 04 जुलाई को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई, जिसमें कुल 105 पंजीकृत रोगियों में से उच्च रक्तचाप 3, सुगर 1, सिकलिग 0, मलेरिया 5 (पी एफ), एनीमिया 13, संम्भावित मोतियाबिंद 4, एलर्जीक 1 के अलावा सामान्य मौसमी बीमारियो के मरीजों का त्वरित जांच परीक्षणोंपरांत उपचार दिया गया एवं 4 मरीजों को सरकारी एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में भर्ती करवाया गया।
उपस्थित समस्त जनमानस को शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के संबंध संवितृरित जानकारी के साथ विशेष कर बरसात में होने वाली कुछ संक्रामक बीमारियों जैसे (उल्टी-दस्त, मलेरिया,टायफाइड ) के साथ साथ सर्पदंश जैसे समसामयिक संघटना के उपाय ,बचाव ,रोकथाम, से संबंधित जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता व पेयजल स्वच्छता से संबंधित आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा व सेवाएं दी गई।