प्रेस विज्ञप्ति
जिला नारायणपुर
दिनांक 13.02.2025
अबूझमाड़ के केन्द्र ग्राम कुतुल में किया गया 5 किमी मिनी प्रमोशनल मैराथन दौड़ का सफल आयोजन
प्रतिभागियों को निःशुल्क किया गया टी-शर्ट वितरण
100 से अधिक स्कूली बच्चो सहित युवाओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, धावकों का किया गया हौसला अफजाई ग्रामीण, छात्र/छात्राओ व मौजूद अधिकारियों द्वारा
प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार, तृतीय को दो हजार, एवं चौथा व पांचवा को एक-एक हजार रुपए नगद राशि से किया गया पुरस्कृत
02 मार्च 2025 को बहुप्रतीक्षित अन्तर्राष्ट्रीय दौड़ ‘‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन’’ में स्थानीय अंदरूनी माड़ क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की किया गया अपील
नारायणपुर वासियों के लिए अलग से रखी गई है ईनाम राशि।
माड़ क्षेत्र में फ्लैस व पोस्टर के माध्यम से वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये।
अबूझमाड़ की अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य को वैश्विक रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अबूझमाड़ के लोगों को वैश्विक समाज के साथ जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 02.03.2025 को नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 13.02.2025 को अबूझमाड़ के केन्द्र ग्राम कुतुल में 5 कि.मी. प्रमोशन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों, विशेष कर युवाओ और छात्रो सहित लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। दौड़ से पूर्व निःशुल्क टी-शर्ट प्रतिभागियों को वितरण किया गया।
उक्त प्रमोशनल दौड़ में प्रतिभागियों को मौके पर कलेक्टर नारायणपुर प्रतिष्ठा ममगाई एवं एसपी प्रभात कुमार, श्रीमती आकांक्षा शिक्षा खलखों, श्री सशिगानंदन के. डीएफओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों सहित ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति में 5 किलोमीटर प्रमोशनल दौड़ में भाग लेने वाले धावकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कुतलु के रामकृष्ण मिशन आश्रम रोड से कोडलियार पुलिस कैम्प तक पर्याप्त सुरक्षा में दौड़ाया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रमेश कुमार को 5000/- द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दिनेश नुरेटी को 3000/- तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शैलेन्द्र नुरेटी को 2000/-, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले उमेश कुमार को 1000/- एवं व पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी महेश कुमार नुरेटी 1000/- से नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
कलेक्टर, एसपी, सीईओ व डीएफओ ने कहा कि* 02 मार्च 2025 को बहुप्रतीक्षित अबूझमाड़ हॉफ मैराथन दौड़ में नारायणपुर वासियों के लिए ईनाम की राशि अलग रखी गई है। ‘अबूझमाड़ हॉफ मैराथन’’ में बस्तर अंचल एवं स्थानीय अंदरूनी माड़ क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को भाग लेने की अपील किया गया तथा फ्लैस व पोस्टर के माध्यम से वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]