कालाहाजा मुठभेड़ में बरामद एक .303 राइफल माओवादियों द्वारा गढ़चिरौली में पुलिस से लूटी गई थी। 1991 में तुमारगुंडा एंबुश में लूटी गई थी ये .303 हथियार। इस एंबुश में 10 जवान शहीद एवं 12 जवान घायल हुए थे। पुलिस से कुल 18 नग .303 लूटे गए थे।लैंडमाइन विस्फोट करने के बाद किया गया था एंबुश फायरिंग। बरामद एक नग 303 रायफल महाराष्ट्र गढ़चिरौली थाना भामरागढ़ का।
जिला नारायणपुर थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 12.12.2024 को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र के कालाहाजा के जंगल, पहाड़ में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 02 नग.303 रायफल बरामद हुआ है जिसमें से 01 नग .303 रायफल बट नम्बर 22676 व बाडी नम्बर 440 महाराष्ट्र गढ़चिरौली थाना भामरागढ़ का होना पाया गया है।
विदित हो कि महाराष्ट्र गढ़चिरौली थाना भामरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत तुमारगुण्डा गांव के पास दिनांक 10.01.1991 को नक्सली माओवादियों द्वारा एम्बुंश लगाकर लैंडमाइन वाहन पर बारूदी सुरंग विस्फोट कर फायरिंग किया गय। उक्त घटना में 10 जवान शहीद हुए थे और 12 जवान घायल हुए थे।
जिसमें शहीद हुए जवान से माओवादी द्वारा .303 रायफल बट नम्बर 22676 व बाडी नम्बर 440 लूटा गया था जो दिनांक 12.12.2024 को जिला नारायणपुर थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत कालाहाजा के जंगल में माओवादियो के साथ हुए मुठभेड़ में बरामद हुआ है।