79th-independence-day

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सुलेंगा नारायणपुर द्वारा मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सुलेंगा नारायणपुर द्वारा मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।

छात्रों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दी तिरंगे को सलामी

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सुलेंगा नारायणपुर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया छत्तीसगढ़ जर्नालिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिषेक बनर्जी ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
मंच पर प्राचार्य असित बोस, अनुज जोशी,  हरि जी उपस्थित थे ध्वजारोहण के पश्चात् सभी उपस्थित विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगान गाया गया।


तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि के भाषण द्वारा विद्यार्थियों को देशभक्ति के लिए उत्साहित किया।

तत्पश्चात शाला के विभिन्न वर्गों के प्रभारी छात्र छात्राओं का मुख्य अतिथि द्वारा शपथ ग्रहण सम्पन्न कराया गया।
जिसमें शाला नायक अपूर्व, शाला नायिका प्राची, उपशाला नायक रोहित, उपशाला नायिका दीपांशी, अनुशासन प्रमुख लकेश एवं पावनी,  सांस्कृतिक प्रमुख सुजल एवं प्रिंशी, क्रीड़ा प्रमुख राजीव एवं जिया, स्वच्छता एवं साज सज्जा प्रमुख मुकुल एवं रिया ने शुद्ध अंतःकरण द्वारा अपने -अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने की शपथ ली।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति , कृष्ण लीला एवं छत्तीसगढ़ की परम्परा एवं संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया

बच्चों की संगीतमय नृत्य और गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात् डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्रभारी विकास शर्मा के द्वारा  सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर  रज्जन बाजपेई, यमन लाल साहू, रानू सिंह, ज्योति साहू, यमुना पचौरी, होमन लाल साहू एवं डी ए वी परिवार के समस्त शिक्षक एवं  शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *