कार्यवाही नक्सलवाद

नारायणपुर में 7 नक्सली ढेर, मुठभेड़ स्थल से AK-47 हथियार और विस्फोटक बरामद 

नारायणपुर में 7 नक्सली ढेर, मुठभेड़ स्थल से AK-47 हथियार और विस्फोटक बरामद 

न्यूज बस्तर की आवाज @नारायणपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। नारायणपुर के अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में DRG और STF के जवानों के साथ नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। मंगलवार सुबह ही दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। पुलिस ने सभी सातों मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है l फिलहाल, इलाके में सर्चिंग जारी है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायर खोल दिया। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सूत्रों के मताबिक यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *