न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,31 जनवरी 2023/ आज लोहंडीगुड़ा ब्लाक के ग्राम कस्तूरपाल में माडिया करटामी समाज के संस्कृति रीति रिवाज से लगभग 5 वर्ष से ईसाई धर्म अपनाए 10 परिवार के 60 सदस्यों का आज मूल संस्कृति सनातन में घर वापसी हुआ l जिसमें गांव के पुजारी, पटेल, माझी, चालकी, कोटवार, सरपंच, वरिष्ठ जनो , गांव के देवी, देवताओं के समक्ष बस्तर की संस्कृति सुरक्षा की प्रतिज्ञा लेते हुए घर वापसी हुए ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच के संभाग सयोजक श्री महेश कश्यप,सह संयोजक देवेंद्र कश्यप,सदस्य कमलेश विश्वकर्मा ,कमलू करटामी,ताती पोयम नरेश करटामी एवम ग्राम वासी उपस्थित थे।