16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम से वापस लौटने पर 53वीं वाहिनी ने किया जोरदार स्वागत
नारायणपुर, 14 जनवरी 2025 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत आदिवासी युवा छात्र/छात्राओं के समूह के जिला-ठाणे (महाराष्ट्र) से वापस नारायणपुर आने पर 53वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल के द्वारा किया गया जोरदार स्वागत। भारत सरकार के प्रोत्साहन स्वरूप आदिवासी युवाओं के विकास के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन, कांकेर एवं क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर) भा.ति.सी.पु.बल के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किये जा रहे 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 53वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल के नेतृत्व में नारायणपुर जिले के विभिन्न स्थानीय गांवों के 18 से 22 वर्ष के 30 युवा छात्र-छात्राओं (15 छात्र एवं 15 छात्राओं) के समूह को 06 से 11 जनवरी तक अमित भाटी, सेनानी, 53वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल के मार्गदर्शन में सामरिक मुख्यालय, 53वीं वाहिनी, नारायणपुर से जिला-ठाणे (महाराष्ट्र) के लिए भ्रमण हेतु भेजा गया था। कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं के वापस नारायणपुर आने पर 53वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत सभी आदिवासी युवा छात्र-छात्राओं को मुंबई के विभिन्न स्थान जैसे गेटवे ऑफ इण्डिया, ताज होटल, सिटी मार्केट तथा बिरला कॉलेज आदि का भ्रमण कराया गया। बिरला कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कॉलेज संस्थान द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उक्त छात्र-छात्राओं को उनकी विभिन्न विकासात्मक गतिविधियां, कौशल विकास, शैक्षणिक एवं रोजगार के अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र राज्य की भाषा, संस्कृति एवं जीवन शैली तथा तकनीकी और औद्योगिक उन्नति के विषय में जानकारी हासिल करवाई गई। इसके माध्यम से इन छात्रों को देश के दूसरे भागों में रहने वाले अपने सहकर्मी समूहों के साथ बातचीत करने का भी अवसर प्राप्त हुआ। इन सभी से प्रेरित होकर छात्र-छात्राओं को अतिवादी गतिविधियों को कम करने की भी प्रेरणा मिली है तथा कार्यक्रम में भाग लेकर सभी छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि हुई है तथा छात्र-छात्राऐं काफी उत्साहित हैं। स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्री श्री अमित वर्मन, द्वितीय कमान, 53वीं वाहिनी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर सा.मु., 53वीं वाहिनी में उपस्थित सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवान भी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]