कस्तुरमेटा में 53वीं वाहिनी आईटीबीपी ने आयोजित किया कृषि जन-जागरूकता शिविर
53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री संजय कुमारके दिशा-निर्देशानुसार श्री संजय कुमार भारद्वाज (द्वितीय कमान) के नेतृत्व में आज अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सी.ओ.बी. कस्तुरमेटा में उप संचालक कृषि एवं जैव प्रौधोगिकी विभाग, नारायणपुर के सहयोग से कृषि जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्री लोकनाथ भोयर (सहायक संचालक कृषि), श्रीमति प्रमिला नाग (वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी) द्वारा कृषि उत्पादकता में वृद्धि जैसे बेहतर बीज और उर्वरकों का उपयोग, सिंचाई सुविधाओं का विकास, कृषि मशीनरी और उपकरणों का उपयोग, फसल प्रबन्धन, कीटनाशक के रोकथाम के बारे में उपस्थित सभी ग्रामवासियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही खादय सुरक्षा में सुधार जैसे खाद्यान उत्पादन में वृद्धि, फल और सब्जियों का उत्पादन, पशुपालन और मछली पालन, खाद्य प्रसंस्करण और भंडारण के बारे में भी जागरूक किया गया तथा सरकार द्वार संचालित कृषि से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर कृषि एवं जैव प्रौधोगिकी विभाग नारायणपुर द्वारा उपस्थित ग्रामीणों व किसानों को 120 कि०ग्रा० अरहर मिनी के बीज का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार भारद्वाज (द्वितीय कमान) द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि, 53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके स्वास्थ के लिए सी०ओ०बी० आकाबेडा में फिल्ड हॉस्पीटल व सी०ओ०बी० कस्तुरमेटा में पशु चिकित्सालय स्थापित किये गये है. जिनका उपयोग आप सभी ग्रामवासी अपने स्वास्थ लाभ एवं पशुधन विकास के लिए कर रहे है। साथ ही आज हमनें आपके यहां कृषि जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया है। जिससे आपकी कृषि उत्पादकता में वृद्धि, किसानों की आय में वृद्धि और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार व रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी तथा कृषि एवं जैव प्रौधोगिकी विभाग, नारायणपुर की तरफ से उपस्थित अधिकारियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी प्रकार की कृषि जन-जागरूकता शिविरों का समय-समय पर आयोजन जारी रखने हेतु अनुरोध किया। 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की इस पहल का उपस्थित समस्त ग्रामवासियों ने सराहना की।
इस मौके पर डॉ० प्रशान्त कुमार सैनी (सी०एम०ओ० एस०जी०), श्री प्रशान्त सोनी उप-सेनानी 53वीं वाहिनी, कृषि विभाग नारायणपुर से श्री राजेश कुमार (ब्लॉक टेक्नॉलाजी मैनेजर), श्री रूपेश कुमार (ग्रामीण विस्तार अधिकारी), श्री टीकम सिंह (ग्रामीण विस्तार अधिकारी), 53वी वाहिनी के अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।