Social news

कस्तुरमेटा में 53वीं वाहिनी आईटीबीपी ने स्थापित किया पशु चिकित्सालय

कस्तुरमेटा में 53वीं वाहिनी आईटीबीपी ने स्थापित किया पशु चिकित्सालय

नारायणपुर, 15 जुलाई उप-महानिरीक्षक (क्षेत्रीय मुख्यालय भुवनेश्वर) भारत तिब्बत सीमा पुलिस श्री सजीव रोलबा द्वारा 15 जुलाई 2025 को अबुझमाड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस की सी.ओ.बी. कस्तुरमेटा में पशु चिकित्सालय का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव रोलबा उप-महानिरीक्षक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा सीओबी आकाबेडा में आम जन के लिये पहले से ही फील्ड हॉस्पीटल संचालित किया जा रहा है। जिससे आप सभी ग्रामवासी स्वास्थ्य लाभ ले रहे है साथ ही आज कस्तुरमेटा में पशु चिकित्सालय स्थापित होने से ग्रामीण ईलाकों में पशुधन विकाश को बढावा मिलेगा।

इस हॉस्पीटल का मुख्य उदेश्य पशु पालको को पशुधन की देखभाल और प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करना है साथ ही पशुधन की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार करना, पशुपालकों को पशुधन के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी प्रदान करना तथा पशुधन की बीमारियों के निदान एवं उपचार करना व समय-समय पर विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियों के लिये टीकाकरण व दवाईयां वितरित करना है। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा पशुधन विकास के लिए संचालित विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को अबूझमाड़ क्षेत्र के प्रत्येक गावं में पहुँचाने में सहयोग किया जायेगा। जिससे सभी ग्रामीण वासियों को पशुधन व दुग्ध उत्पादन से रोजगार के अवसर मिलेंगें। 53वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की इस पहल का उपस्थित समस्त ग्रामवासियों ने सराहना की।

इस मौके पर श्री संजय कुमार, सेनानी, 53वीं वाहिनी, श्री राजीव गुप्ता, सेनानी, 45वीं वाहिनी, श्री अनिल चौधरी, उप-सेनानी, 53वी वाहिनी, रजनीकांत उप-सेनानी, 45वीं वाहिनी, डॉ० सुप्रदीप रेड्‌डी (एस०एम०ओ) 53वी वाहिनी, डॉ० मोहन सुंदरम एन० (एस०वी०ओ०) 45वीं वाहिनी, अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *