Social news Special Story

नक्सल ग्रस्त अबुझमाड के कुकराझोर में 53वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० ने सी०ए०पी कैम्प के दौरान जरूरतमंदो को कृषि सामग्री, सिलाई मशीन एंवम बर्तनों का वितरण किया

नक्सल ग्रस्त अबुझमाड के कुकराझोर में 53वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० ने सी०ए०पी कैम्प के दौरान जरूरतमंदो को कृषि सामग्री, सिलाई मशीन एंवम बर्तनों का वितरण किय 

न्यूज बस्तर की आवज @ नारायणपुर/  जिले के अबुझमाड में नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाको में से एक कुकराझोर में 53वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० ने दिनांक-20.03.2024 श्री कार्तिके अरोरा, सहायक सेनानी के नेतृत्व में सी०ए०पी कैम्प का आयोजन किया गया ।

इस कार्यकम में कुकराझोर व आस-पास के ग्रामीणो ने हिस्सा लिया जिसमें ग्रामीणों को खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार जैसे गैंती, फावडा, दराती, एवं घर में इस्तेमाल करने के लिए सिलाई मशीन एवं बर्तनों का आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री कार्तिके अरोरा, सहायक सेनानी ने गांव सरपंच एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की आई०टी०बी०पी० इस क्षेत्र में आप सब की सेवा सुरक्षा के लिए तैनात है, साथ ही ग्रामीणों को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओ तथा युवाओं को सेना, आई०टी०बी०पी, अग्निवीर, बस्तर फाइटर एवं छ०ग० पुलिस की भर्ती के बारे में जानकारी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *