Social news

सुशासन दिवस एवं जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हुए 511 आवेदन जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का किया अपील

सुशासन तिहार एवं जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हुए 511 आवेदन

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों से की शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

नारायणपुर, 09 अप्रैल 2025  छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनकल्याण और सुशासन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में “सुशासन तिहार 2025” का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की यह अभिनव पहल नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान भी करेगी ही बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी समीक्षा और प्रशासन तथा जनता के बीच सशक्त संवाद को भी साकार करेगी। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में 08 अप्रैल को सुशासन तिहार, राजस्व पखवाड़ा सह जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन ग्राम ओरछा में आयोजित किया गया।

उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के लिए सभी ग्राम पंचायतों में शिकायत पेटी लगाई जाए ताकि लोगों की मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन आसानी से शिकायत पेटी में जमा कर सके।

जिले के सम्माननीय नागरिकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण एवं चहुमुंखी विकास के लिये कार्य करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के ग्राम पंचायत एवं हाट बाजार के दिन शिविर लगाकर प्राप्त आवेदनों को निराकरण करने हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिविरों में जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी ने जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते कहा कि विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें, साथ ही आवेदक को लिखित में सूचना भी दें।

उन्होंने आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण करने निर्देशित किए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लिए संचालित महिला एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने शत प्रतिशत लाभ उठाने की अपील की। शिविर में गर्भवती माताओं का गोद भराई और बच्चों को अन्नप्राशन उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया गया। ओरछा के सरपंच अजीत मांझी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में उपस्थित लोगों से अपील की।

अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने ग्राम पंचायतों के सरपंचों से आग्रह करते हुए कहा कि पेंशनधारी और महतारी वंदन योजना के लाभार्थी माता बहनों की बैंक संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन में आवेदन के साथ सूचित करें। उन्होंने शिविर में लगाई गई विभागीय स्टालों का अवलोकन करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। शिविर में पशुधन विकास, आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत अक्षय ऊर्जा, उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री पंचभाई ने शिविर में आए ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और मांगों के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का आश्वासन दिया।

ओरछा के जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 511 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 30 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। शिविर में क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मंगडूराम नुरेटी, सरपंच और पंचगण, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, जनपद सीईओ ओरछा लोकेश चतुर्वेदी, विकास विस्तार अधिकारी ओरछा मेघलाल मण्डावी, जिला स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *