Social news

नारायणपुर  जनपद पंचायत नारायणपुर में मेगा भर्ती कैंप के पहले दिन 50 बेरोजगारों को मिला नियुक्ति पत्र,25 मार्च को दूसरे दिन भी जारी रहेगा भर्ती कैंप

नारायणपुर  जनपद पंचायत नारायणपुर में मेगा भर्ती कैंप के पहले दिन 50 बेरोजगारों को मिला नियुक्ति पत्र,25 मार्च को दूसरे दिन भी जारी रहेगा भर्ती कैंप

एस. आई. एस लि0 नई दिल्ली द्वारा दिनांक 24.03.25 से 27.03.25 को नारायणपुर जिला में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पहला दिन 60 बेरोजगार नवयुवक भर्ती शिविर में आये शिविर में भर्ती के दौरान शारीरिक मापदण्ड जांच पड़ताल एवं लिखित परिक्षा के बाद विभाग के मापदण्ड के अनुसार 50 सफल नवयुवको को भर्ती किया गया सभी सफल नवयुवको को प्रशिक्षण हेतू बुलावा पत्र दिया गया जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में जसपुर में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि एक माह है। प्रशिक्षण मुख्यतः अनुशासन, ड्रील, डील प्रैकैटिकल एवं थ्रियोरी आग बुझाने की कला CCTV से नियंत्रण, वायरलेस पर संवाद आदान–प्रदान, कम्प्यूटर प्रशिक्ष्पण, VIP सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, प्रवेश नियंत्रण इत्यादि विषयों पर दिया जाता है। प्रशिक्षण पाठयक्रम पूर्णतः (SIS) द्वारा निर्धारित सिलेवस के अनुसार चलाया जाता है। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद SIS द्वारा टेस्ट लिया जाता है। SIS Ltd. में रोजगार उपलब्ध करा दिया जाता है । वैसे तो (SIS) द्वारा विभिन्न तरह के पाठयक्रम पूर्व से चलाए जा रहे है। जिसमें लाखो लाख प्रशिक्षण में भाग लिया एवं सफल रहे है। जवानों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है।


SIS Ltd. एशिया महादेश की पहली पब्लिक लि० सुरक्षा कंपनी है जो 1974 में स्थापित की गई थी। SIS में 65 वर्ष के उम्र तक की स्थाई नौकरी के अलावे भविष्य निधि, ई. एस. आई. सरकारी पेंषन, विधवा पशेन, बोनस, गेच्यूटी, ग्रुप इन्श्यारेंस, मुफ्त आवास मेस की सुविधा एवं दो बच्चों को रियायती दर पर कंपनी के स्कूल में पढ़ाने की सुविधा दी जाती है ।
बढ़ती हुई जनसंख्या एवं बेरोजगारी की स्थिति में SIS द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से बेरोजगारी दूर करने का
यह एक सार्थक प्रयास है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *