Latest update Special Story

घर वापसी : 4 वर्ष पूर्व मिशनरियों ने करवाया था बीमारियों से ठीक करने के नाम पर धर्मपरिवर्तन।

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर: ग्राम पंचायत भानपुरी फरसागुड़ा गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के धर्मान्तरित परिवारों को बुलाया गया था। ग्राम भानपुरी में 4 वर्ष पूर्व सनउ पिता बैजू,जगदीश बघेल पिता स्व दखनी व फाल्गुनी देवांगन पिता जग्गो देवांगन को मिशनरियों ने बीमारियों से ठीक करने के नाम पर छलपूर्वक अवैध रूप से धर्मपरिवर्तन करवा लिया गया था।

सनातन परंपरा व ग्राम देवी देवताओ को मानने का लिया संकल्प, ग्राम प्रमुख व विहिप के कार्यकर्ता रहे उपस्थित

जिसके बाद लगातार गांव में विरोध व विवाद की स्थिति निर्मित हो रहे थी जिसको देखते हुए ग्रामवासियों ने विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जिसमें धर्मान्तरित किये हुए 3 परिवारों ने अपने मूल सनातन धर्म मे वापसी करते हुए मां दंतेश्वरी व ग्राम देवी देवताओं को मानने का संकल्प लिया।

भानपुरी में हुआ विशेष ग्रामसभा का आयोजन, धर्मान्तरित परिवारों ने किया सनातन धर्म मे वापसी

ग्राम पुजारी ने किया विशेष पूजा अर्चना,विहिप ने किया धार्मिक ग्रन्थ व भगवा गमछा भेंट

इस दौरान ग्राम देवी के पुजारी गुड्डू कशयप,मनधर कशयप,जनक प्रसाद ने ग्राम देवी देवताओं का अनुष्ठान कर विधिवत सनातन धर्म मे वापसी कराया इस दौरान विहिप के हरि साहू,लखिधर बघेल,रवि ब्रह्मचारी, देवेंद्र कश्यप,जागेश्वर साहू ने भगवा गमछा व धार्मिक ग्रन्थ देकर संम्मान किया।

घर वापसी कार्यक्रम के दौरान नरसू कशयप,चेतन बघेल,श्रवण चौहान, लछिनधर देवांगन, मूरली ठाकुर, हरचंद ,गंगाराम ध्रुव ,जगदीश देवांगन,विक्की रामकर,बरातू बघेल,तुलसु कश्यप,नागेश्वर चौहान ,रमेश दीवान,रामप्रसाद मौर्य, कमलेश दीवान,तिकेश नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *