न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर शांतिनगर निवासी 33 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की,घटना बीती रात्रि की है जिस वक्त घटना हुआ घर पर परिजन कोई नहीं थे युवक घर पर अकेला ही था ।
घटना नारायणपुर के शांति नगर बड़पारा का है जहां सूसेन देवरी नामक युवक जिनका उम्र 33 वर्ष बताया जा रहा है रायगढ़ जालिम पारा जिला नवरंगपुर उड़ीसा का निवासी है जो कि नारायणपुर के शांतिनगर बड़पारा में आठ- दस वर्षों से रह रहा था बीती रात अपने घर में ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में पड़ोसियों के द्वारा परिजनों को अवगत करा दिया गया है, परिजन उड़ीसा से नारायणपुर के लिए रवाना हो गए हैं आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है, शव को पुलिस पंचनामा कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, घटना की मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी।