अपेक्स बैंक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दो पाली में होगी परीक्षा
जगदलपुर,27 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा अपेक्स बैंक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 29 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से सांयकाल 4.15 बजे तक दो पाली में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। जिसके तहत जिले में सहायक प्रबन्धक, कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक एवं समिति प्रबन्धक की भर्ती परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक 9 परीक्षा केंद्रों में होगी। वहीं कनिष्ठ प्रबन्धक-2,कनिष्ठ प्रबन्धक (ट्रेजरी विशेषज्ञ),मुख्य लेखापाल, उप प्रबन्धक एवं सहायक प्रबन्धक पदों के लिए भर्ती परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से सांयकाल 4.15 बजे तक 2 परीक्षा केंद्रों पर होगी। नोडल अधिकारी व्यापमं परीक्षा जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त भर्ती परीक्षा परीक्षा केन्द्र शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 2 जगदलपुर तथा श्री विद्यापति अकादमी हॉयर सेकंडरी स्कूल बहादुरगुड़ा जगदलपुर में प्रथम एवं द्वितीय पाली में होगी।
वहीं धरमु माहरा शासकीय महिला पॉलटेक्निक धरमपुरा नम्बर 2 जगदलपुर,शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर,शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 जगदलपुर, निर्मल विद्यालय लालबाग जगदलपुर, हम अकेडमी मेन रोड कालीपुर जगदलपुर, सक्सेस कॉन्वेंट हॉयर सेकंडरी स्कूल दीनदयाल वार्ड जगदलपुर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना परीक्षा केंद्रों पर केवल प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है।