रायपुर। पिछले दिनों हुए आईएएस, राप्रसे अफसरों के बाद अब सबकी निगाहें आईपीएस अफसरों की लिस्ट पर है। सूची लगभग तैयार है, इसके आज रात या कल जारी होने के संकेत हैं। पीएचक्यू के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित सूची में दो दर्जन आईपीएस अफसरों के नाम हैं। इनमें पीएचक्यू के एडीजी से लेकर एसपी तक शामिल हैं।
विभाग में छवि, कामकाज का तरीके के साथ चारित्रिक स्तर पर भी पतासाजी की गई है। सबसे अहम, पिछली सरकार में शोषित, पीड़ित आईएफएस अफसरों को अधिक तवज्जों दिए जाने की चर्चा है। आईपीएस की सूची निकालने में देरी के पीछे एक अहम कारण बताया गया है। सरकार ने तय किया है कि पिछली सरकार की तरह हर तीन माह में बदलाव नहीं किया जाएगा। एक बार पदस्थ होने वाले एसपी को कम से कम दो वर्ष का अवसर दिया जाएगा। बहरहाल आईपीएस के तबादले दो चरण में भी हो सकते हैं। अभी केवल एसपी बदले जाएंगे और फिर रेंज और पीएचक्यू में पदस्थ एडीजी, आईजी और डीआईजी में बदलाव होगा।