फरसगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हुए 228 आवेदन
शिविर स्थल में 81 आवेदन को किया गया निराकृत
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर, 24 अक्टूबर 2024// जिले के सम्माननीय नागरिकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण एवं चहुमुंखी कल्याण एवं विकास के लिए कार्य करना प्रशासन का ध्येय है। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन साधारण को पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के ग्राम पंचायत एवं हाट बाजारों के दिनों में शिविर लगाकर प्राप्त आवेदनों को निराकरण किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिविरों में जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है। जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर का आयोजन 24 अक्टूबर को फरसगांव में किया गया। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत फरसगांव, आमगांव, दण्डवन, छिनारी, तुरठा, बावड़ी एवं हलामीमुंजमेटा के ग्रामीण भारी मात्रा में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया गया। उपस्थित ग्रामीणों को शासन के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी गई।
जनपद सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 109, कृषि के 25, उद्यानिकी के 17, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 11, क्रेडा विभाग के 5, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 10, जल संसाधन के 2, सहकारिता लेम्स के 14, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 8, राजस्व विभाग के 7, महिला एवं बाल विकास विभाग के 2, शिक्षा विभाग के 3, वन विभाग के 1, विद्युत के 1, आदिम जाति कल्याण विभाग के 3, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के 1 और दूर संचार विभाग के 2 आवेदन इस प्रकार शिविर में मांग एवं समस्या के 228 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर स्थल में 81 आवेदनों का निराकरण किया गया तथा 147 आवेदन लंबित है, जिसका निराकरण शीघ्र किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि शिविर में स्वास्थ्य जांच कर ग्रामीणों को शिविर स्थल पर दवाईयां वितरण कराएं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित हितग्राही माताओं एवं बच्चों का सर्वागीण विकास के लिए संचालित की जा रही योजनाओं का जानकारी दी गई और शिविर में जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों का अन्नप्रासन एवं गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कराया गया। शिविर में शिक्षा, स्वास्थय, खाद्य विभाग, पशुधन विकास, पशुधन आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत अक्षय उर्जा, उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियांे को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को जानकारी देकर लाभान्वित किया गया। ज्नपद सीईओ एल.एन.पटेल ने ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका का शिविर स्थल पर उपस्थित लोगो को वितरण किया गया। शिविर में जनपद अध्यक्ष पंडीराम वड्डे ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आग्रह किया। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।