Latest update Politics Social news Special Story

22 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाहः कोंडागांव में 3 लोकसभा क्षेत्रों की बैठक लेंगे: CM साय को मिला है 100 दिनों का टारगेट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कोंडागांव जिले में वे पार्टी की अहम बैठक लेंगे। छत्तीसगढ़ के सभी बड़े नेताओं को 22 फरवरी को कोंडागांव बुलाया गया है। अमित शाह लोकसभा प्रभारी, क्लस्टर प्रमुखों से वन टू वन करेंगे। शाह अब तक की चुनावी तैयारी की जानकारी लेंगे।

इस बैठक में अमित शाह बस्तर, कांकेर, महासमुंद जैसी लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा करेंगे। कोंडागांव में संगठन के नेता अमित शाह के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। हालांकि शाह के कार्यालय से मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक शाह इस दौरे में कुछ धार्मिक स्थलों पर भी जा सकते हैं।

बस्तर, महासमुंद और कांकेर एक क्लस्टर में शामिल

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों को चार क्लस्टर में बांटा है। बस्तर, महासमुंद और कांकेर सीट एक कलस्टर में शामिल हैं। कोंडागांव की बैठक में इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 1998 से लेकर 2019 तक बीजेपी का कब्जा रहा था। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां से कांग्रेस ने करीब 38 हजार वोटों से हराया था। इस वक्त छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।

शाह की मॉनिटरिंग में ही मिली थी जीत

17 और 18 नंवबर को दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेश हुआ। यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- छत्तीसगढ़ में पहली बार 90 में से 54 सीटें हमने जीती हैं। हमारा वोट प्रतिशत 33% से बढ़कर 46% हो गया।

पिछले विधानसभा चुनाव में अमित शाह खुद पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे थे। विधानसभा की तरह इस बार लोकसभा चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर चुनावी अभियान डिजाइन किया जा रहा है।

PM मोदी ने CM साय को दिया है 100 दिनों का टारगेट

दिल्ली अधिवेशन के अंतिम दिन PM मोदी ने देश के सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के CM और डिप्टी CM की बैठक ली। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद रहे। मोदी ने कहा- बीजेपी का कार्यकर्ता साल के हर दिन चौबीसों घंटे देश की सेवा के लिए कुछ ना कुछ करता ही रहता है।

अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नए विश्वास, नए जोश के साथ काम करने के हैं। अगले 100 दिन हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग-हर समाज, हर एक तक पहुंचना है। सबका विश्वास हासिल करना है। सबका प्रयास होगा कि देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी बीजेपी को ही मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *