न्यूज़ बस्तर की आवाज @ जगदलपुर | 18 मार्च 2023| सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आज सरयूपारीण ब्राह्मण समाज भवन में आगामी 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए अंतिम बैठक की गई, जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को दायित्व दिया गया, जिसमें बंगाली ब्राह्मण समाज, अरण्य ब्राह्मण समाज, मिथिला ब्राह्मण समाज, तेलुगू ब्राहमण समाज, सरयोपरी ब्राह्मण समाज, कान्यकुब्ज ब्राहमण समाज एवं अरण्य ब्राह्मण समाज को मुख्य दायित्व दिया गया।
भगवान परशुराम जयंती में सर्वप्रथम युवाओं द्वारा डी. जे की धुन पर बाइक रैली निकाली जाएगी, इसके बाद युवाओ के साथ ब्राह्मण समाज के बड़े-बुजुर्ग, मातृ-शक्ति के द्वारा माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने से पैदल नगर भ्रमण कर पुनः दंतेश्वरी मंदिर के सामने रैली का समापन होगा तत्पश्चात भगवान परशुराम की सामूहिक आरती की जाएगी इसके उपरांत महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा!
सर्व ब्राह्मण समाज की संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण में ब्राम्हण को अपनी ताकत पहचानने पर बल दिया और कहा एक ब्राह्मण सौ पर भारी है, ब्राम्हण जहां-जहां गया है वहां वहां विकास के नए आयाम गढ़े है।
कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन रंजीत पांडे ने किया अंत में परशुराम जी के जयघोष के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई!