समीक्षा बैठक

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी, जिले के 8 हजार 910 किसानों के खातों में 01 करोड़ 78 लाख 20 हजार रुपए हस्तांतरित, कृषि विज्ञान केंद्र में संपन्न हुआ वर्चुवल कार्यक्रम

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी

जिले के 8 हजार 910 किसानों के खातों में 01 करोड़ 78 लाख 20 हजार रुपए हस्तांतरित

कृषि विज्ञान केंद्र में संपन्न हुआ वर्चुवल कार्यक्रम

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 18 जून 2024 / देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना के तहत् किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपए की तीन किस्तों में सालाना 6000 हजार रुपए मिलते हैं। आज 18 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यक्रम में शामिल होकर देश के 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 17वीं किस्त 20 हजार करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया, जिसमें नारायणपुर जिले के कुल 8910 किसानों के खातों में 01 करोड़ 78 लाख 20 हजार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी किया गया।


श्री मोदी ने सीधे लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उनका हाल चाल पूछा। उन्होंने कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से अपने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चौनलों पर सीधा प्रसारण किया गया। नारायणपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आये लगभग 90 से 100 किसान इस वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेकर इसके साक्षी बने। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, गौतम एस गोलछा, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक केवीके दिव्येंदुदास, उप संचालक कृषि बीएस बघेल सहित अधिकारी कर्मचारी और जिले के किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *