आज शाम जगदलपुर रेल्वे स्टेशन से श्री रामलला दर्शन बस्तर संभाग के 1120 रामभक्तों की टोली को अयोध्या लेकर जाने वाली विशेष ट्रेन को श्री राम ध्वज दिखा रवाना किया गया ।
सुकमा से 120 रामभक्त यात्री किसी कारण वश देर पहुँचे ।लोक सभा प्रत्याशी श्री महेश कश्यप को जैसे जानकारी मिली ट्रेन को तत्काल ओडिसा आमगांव के पास रुकवाया गया ।
श्री महेश कश्यप ने सभी 120 रामभक्त यात्रियों को बस से ओडिशा आमगाव तक पहुँचवाया दिया और अयोध्या यात्रा करने की शुभकामनाएं दी ।