कुंदला में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हुए 117 आवेदन
नारायणपुर, 20 दिसम्बर 2024 जिले के सम्माननीय नागरिकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण एवं चहुमुंखी कल्याण एवं विकास के लिए कार्य करना प्रशासन का ध्येय है। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन साधारण को पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के ग्राम पंचायत एवं हाट बाजारों के दिनों में शिविर लगाकर प्राप्त आवेदनों को निराकरण किया जा रहा है। जिला स्तरीय शिविरों में जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है।
जिला स्तरीय जनसमस्या शिविर का आयोजन 19 दिसम्बर को कुंदला में किया गया। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत कुंदला के ग्रामीणों द्वारा भारी मात्रा में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया गया। उपस्थित ग्रामीणों को शासन के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी गई।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 62, कृषि विभाग के 22, उद्यान विभाग के 15, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 01, क्रेडा विभाग के 10, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 03, राजस्व के 02 महिला एवं बाल विकास विभाग के 03, विद्युत विभाग के 03, आदिम जाति कल्याण के 01, स्वास्थ्य विभाग के 02 आवेदन एवं अधूरा पीवीटीजी आवास पूर्ण करने हेतु 4 लोगों के हस्ताक्षर युक्त 1 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार शिविर में मांग एवं समस्या के 117 आवेदन प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा शिविर में स्वास्थ्य जांच कर ग्रामीणों को शिविर स्थल पर दवाईयां वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित हितग्राही माताओं एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए संचालित की जा रही योजनाओं का जानकारी दी गई। शिविर में शिक्षा, स्वास्थय, खाद्य विभाग, पशुधन विकास, पशुधन आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत अक्षय उर्जा, उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियांे को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को जानकारी देकर लाभान्वित किया गया।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी, अबुझमाड़िया समाज के अध्यक्ष रामजी ध्रुव, कच्चापाल के सरपंच मंगडूराम नुरेटी, कुंदला सरपंच सेवे कुमेटी, कोहकामेटा सरपंच सावित्री नुरेटी, धारावाही सरपंच लच्छुराम तथा जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।