रामकृष्ण मिशन की 115वा वार्षिक आम बैठक सम्पन्न रामकृष्ण मिशन की 115वा वार्षिक आम बैठक रविवार दिनांक 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 3.30 बजे बेलूड़ मठ में आयोजित हुई, जिसमें रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के महासचिव स्वामी सुवीरानन्द जी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में संस्था के कार्यों पर ‘रामकृष्ण मिशन की संचालन समिति की रिपोर्ट’ प्रस्तुत की ।
जिसमें उल्लेखनीय है कि रामकृष्ण मिशन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने समाज सेवा के क्षेत्र में रामकृष्ण मिशन के योगदान के लिए राज्यपाल उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया और अरुणाचल प्रदेश में मिशन द्वारा की गई सराहनीय सेवाओं के लिए अरुणाचल प्रदेश राज्य पुरस्कार मिला ।
उक्त सत्र में रामकृष्ण मठ और मिशन के कुल 9 नये शाखा केंद्र शुरू किया गया जिसमें हरियाणा के गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के दक्षिणेश्वर और कल्याण, असम के खारुपेटिया, महाराष्ट्र के सकवार, तामिलनाडु के थिरुमुक्कुदल, मध्यप्रदेश के उज्जैन और अमरकंटक, तथा कनाटर्क के वेंकटपुरा। भारत में अब कुल 235 केंद्र एवं उप-केंद्र के माध्यम से रामकृष्ण मठ और मिशन का कार्य संचालित है।
रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन ने अपने 235 भारतीय शाखा-केंद्रों और उप-केंद्रों के माध्यम से विभिन्न सेवाओं पर 1,292.03 करोड़ रुपये खर्च किये, जैसा कि निम्नलिखित विवरण में बताया गया है:
सेवा कार्य का नाम लाभार्थियों की खर्च की राशि
संख्या (करोड़ो में)
(लाखों में)
राहत एवं पुनर्वास 5.23 8.56
जन-कल्याण 56.34 29.07
चिकित्सा 79.28 496.70
शिक्षा 2.87 712.89
ग्रामीण विकास 2.40 18.31
साहित्य प्रकाशन 26
कुल 1,292.03
4) भारि के बाहर की गतिविधियाँ:
रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन ने भारत के बाहर 24 देशों में स्थित अपने 100 शाखा-केंद्रों और उप-केंद्रों के माध्यम से
विभिन्न सेवाकार्य किये।
रामकृष्ण मिशन के महासचिव ने मिशन के भक्तों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा, हम अपने सदस्यों, शुभचितंकों और भक्तों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने अपने अमूल्य समर्थन और सहयोग के द्वारा रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के सेवाकार्य को आगे बढ़ाया।