जगदलपुर (न्यूज़ बस्तर की आवाज़) ब्लॉक के कुरंदी 2 ग्राम पंचायत में डोंगरी गुड़ा पारा के निवासियों की पानी की समस्या का हुआ समाधान,मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल की अध्यक्षता में जनहित में किए गए संघर्ष को मिली सफलता जिमेदार विभाग ने करवाया पेय जल हेतु बौर उत्खन कार्य ,ग्राम पंचायत वाशियो को मिली पेय जल समस्यायों से मुक्ति ,ग्राम वाशियो ने बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के सभी पदाधिकारियों व जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा,की वर्षो से हमारी समस्यायों को जिमेदर नही सुन रहे है।
