जगदलपुर 11 जून 2024/ समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दो हितग्राही की असमय मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिजनों को बीमा की राशि दो-दो लाख रूपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने परिजनों को उक्त राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई में करने की समझाइश दी।
परिजन ने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने की बात कही, तो कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, डीएफओ उत्तम गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।