नक्सलियों ने दो अलग अलग पर्चा जारी कर पुलिस पर झूठे आरोप लगाकर अपने लिए सहानुभूति बटोरने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं,नक्सल विरोधी नेता फ़ारूख अली ने कहा है के नक्सलियों ने नारायणपुर मुठभेड़ मे मारे गये 10 ख़ूँख़ार नक्सलियों मे चार को ग्रामीण बताया,जो की हास्यास्पद है क्यों की मुठभेड़ के बाद अत्याधुनिक बंदूके सहित,भारी मात्रा मे हत्यार मिले और मारे गये नक्सली संगठन मे बड़े केड़र के पद पर थे और सभी के नाम से प्रकरण दर्ज हैं।
फ़ारूख ने कहा नक्सलियों ने सुकमा ज़िला रायगुडा मे तीन बार हुए मुठभेड़ पर जवानों पर झूठा आरोप लगाया के जवानों ने ग्रामीणों से लूट की जो की बेबुनियाद है,मुठभेड़ के बाद जवानों ने भारी मात्रा मे हत्यार बरामद किए।
फ़ारूख अली ने नक्सलियों पर पलटवार करते हुए कहा नक्सली पहले बतायें के नारायणपुर मे लूटा हुआ जेसीबी से कौनसा बंकर बना रहे थे और सुकमा ज़िला मे जो हत्यार बरामद हुए क्या वो नक्सलियों के दीपावली मे पटाखे फोड़ने के लिए थे।
फ़ारूख ने कहा अब नक्सली और उनके शहरी समर्थकों के दिन भर गये अब नक्सलियों की हर चाल उल्टी पड़ रही है जल्द नक्सलियों का बस्तर से सफ़ाया हो जाएगा