
10 मई 2024/ जगदलपुर/ केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के एलडब्लूई जिलों में विशेष केंद्रीय सहायता योजना की क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।